मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉक्टर मेंटरिंग प्रोग्राम के तहत एसकेएमसीएच के डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल के एमसीएच (मातृ शिशु अस्पताल) का निरीक्षण किया। टीम ने रेफरल फॉर्म, केस शीट, सी-सेक्शन ऑडिट, प्रिस्क्रिप्शन रिकॉर्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच भी की। इसमें ओटी में कई कमियां मिलीं। टीम ने कहा कि बच्चे को इंक्यूबेटर हॉल में नहीं रखा जाए, उसके लिए एक कमरा हो। स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार ओटी को तीन जोन में बांटा जाए। स्क्रब क्षेत्र का नल खराब मिला, जिसे ठीक कराने को कहा गया। इसके अलावा मरीजों की केस हिस्ट्री लिखी जाए। सेंट्रल ऑक्सीजन पाइपलाइन ठीक किया जाए। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेरणा, डॉ सुषमा आलोक, अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा भी मौजूद रहे। मेंटरिंग विजिट में एसकेएमसीएच...