बिहारशरीफ, मई 13 -- परीक्षा परिणाम : सदर आलम के विधांशु बने 12वीं टॉपर फोटो : सीबीएसई रिजल्ट 03 : बिहारशरीफ कागजी मोहल्ला सदर आलम सेकंडरी मेमोरियल स्कूल में मंगलवार को सफल छात्रों के साथ खुशी मनाते गुरुजन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कागजी मोहल्ला सदर आलम सेकंडरी मेमोरियल स्कूल में सीबीएसई परीक्षा परिणम आने के बाद छात्रों ने गुरुजनों के साथ खुशियां बांटी। 95.2 फीसद अंक के साथ विधांशु भदानी 12वीं के स्कूल टॉपन बने हैं। वहीं शुभांजलि रंजन ने 94.4 फीसद अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। 93.2 फीसद अंक के साथ अनुभव कुमार तीसरे नंबर पर रहे। प्राचार्य रुबिना निशात ने बताया कि 12वीं में 76 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें 28 छात्राएं हैं। छह छात्रों ने 90 फीसद से तो 13 ने 80 फीसद से अधिक अंक लाए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह 10वीं में 137 छात्रों ...