गुमला, जुलाई 4 -- गुमला। सदर अस्पताल से बाइक चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है। मामला प्रकाश में आने के बाद अंबोआ गांव निवासी मो.अजहर अंसारी सदर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि आज दिन के दो बजे सदर अस्पताल में एक रिश्तेदार मरीज को देखने परिवार के साथ आए थे। शाम को पांच बजे बाहर आए तो बाइक गायब थी। बाइक को लॉक भी किया था,चाबी उसके पास था। चोरी की घटना को लेकर सीसीटीवी चेक गया ,लेकिन बाइक चोर की पहचान नहीं हो पाई। वहीं चोर बाइक लेकर पुराना समाहरणालय की ओर से फरार हो गया। घर पर पेड़ गिरने से 11 वर्षीय किशोरी जख्मी गुमला। सदर थाना क्षेत्र के खोरा पतरा टोली स्थित महावीर साहू के घर में आम के विशाल पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही महावीर साहू की 11 वर्षीय पुत्री सुमिता कुमारी जख्मी हो गई। यह घटना बुधवा...