औरंगाबाद, मई 29 -- औरंगाबाद सदर अस्पताल में गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान हंगामा हुआ। एक युवक ने यहां हंगामा किया और डॉक्टर से उलझ गया। मामला बढ़ने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। अस्पताल में उस समय डॉ. अभिषेक कुमार सिंह और डॉ. उदय कुमार ओपीडी में मरीज देख रहे थे। बताया गया कि मरीज कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे लेकिन युवक जबरदस्ती डॉक्टर के पास चला गया। मना करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। अस्पताल कर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। उपाधीक्षक ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। एएसआई प्रवीण कुमार दल अस्पताल पहुंचे और युवक को थाने ले गए। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। इधर युवक ने आरोपों को गलत बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...