गुमला, अप्रैल 15 -- गुमला। जिला स्वास्थ्य सहिया संघ की ओर से मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सदर अस्पताल में सहिया रेस्ट रूम की मांग की गई। संघ की अध्यक्ष सैयदा खातून ने बताया कि जिले की एकमात्र सदर अस्पताल में प्रतिदिन 7-8 सहिया मरीजों को लेकर आती हैं, लेकिन उनके लिए विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे सहियाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन सौंपते समय जिला कोषाध्यक्ष जानकी तिर्की, मीना देवी, मंगलमणि तिर्की, ज्योति कुमारी व ग्लोरिया तिर्की समेत कई सहिया सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...