गढ़वा, फरवरी 23 -- गढ़वा। जिलांतर्गत गुलैनबरी सिंड्रोम पीड़ित संदिग्ध मरीज मिलने की खबर की चर्चा शनिवार को होती रही। उक्त मरीज डंडई थानांतर्गत एक गांव का है। शनिवार को उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ टी.पीयूष ने उसका इलाज किया। उसके बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। मरीज के परिजनों ने बताया कि उसे 10 दिन पहले बुखार हुआ था। उसके बाद हाथ में झिनझिनी और कमजोरी के साथ भूख नहीं लगने की शिकायत हुई। उसके बाद उसे इलाज के लिए बिहार के डेहरी ऑन सोन में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं पर दो दिनों तक उसका इलाज चला। ठीक होने के बाद जब उसे घर लेकर आए तो अगले ही दिन तबीयत फिर से बिगड़ गई। तब उसे डेहरी ऑन सोन के उसी निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां सुधार नहीं होने पर उसे सदर अस्पताल लेकर आए। सिविल सर्जन डॉ अशोक कु...