सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सीतामढ़ी। जिले के सदर अस्पताल में लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। बीते दिन देर रात सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के नाम पर कथित तौर पर दस हजार रुपये रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम कक्ष में मौजूद कर्मियों ने उनसे पैसे की मांग की। यह भी कहा कि पोस्टमार्टम कक्ष में कार्यरत कर्मी नशे में था। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और अस्पताल प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिए। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान अस्पताल के नियमित कर्मी क...