कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में रविवार को सदर अस्पताल कोडरमा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर की। शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंद मरीजों को जीवन रक्षा के लिए रक्त उपलब्ध कराना था। यह कार्यक्रम शांति दीदी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। शिविर में रक्तदाताओं के लिए स्वास्थ्य जांच, पंजीकरण एवं प्रोत्साहन की विशेष व्यवस्था की गई। यह आयोजन विश्व बंधुत्व दिवस की 18वीं स्मृति पर, राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की याद में किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर आर. विश्वास, डॉक्टर आईसी दास, डॉक्टर पवन कुमार, समाजसेवी उमेश वर्मा, शिक्षक विनोद कुमार, बीके संजय, रंजीत, अरुण, भोले शंकर, मनीष, सुजल, सौरव...