जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- जहानाबाद। सदर अस्पताल जहानाबाद में कई दिनों से सरकारी संपत्ति की चोरी की घटनाएं हो रही है। तकरीबन डेढ़ दर्जन एसी की चोरी कर ली गई है। इसे लेकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड काफी चिंतित थे। निर्माणाधीन अस्पताल भवन के लोगों को भी चौकस रहने के लिए कहा गया था। सोमवार को एक युवक एसी का पार्ट्स चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। चोरी के सामान के साथ आरोपित युवक को थाने ले गई। फिलहाल वह इतना ही बता रहा है कि वह मलहचक इलाके का निवासी है। सत्यापन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...