गढ़वा, सितम्बर 7 -- गढ़वा। सदर अस्पताल से मोबाइल की चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मरीज और उसके परिजनों के मोबाइल की चोरी हो रही है। रविवार को ही ऐसी घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के अचला नवाहीह गांव निवासी स्वर्गीय शिव नरेश धर दुबे की पत्नी इंद्रावती कुंवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी देखरेख करने के लिए बेटी अनीता देवी सहित अन्य लोग लगभग 5 दिनों से उनके साथ हैं। दोपहर करीब करीब तीन बजे बेड के पास अपना मोबाइल रखकर सो गई थी। उसी दौरान उसके मोबाइल की चोरी हो गई। नींद खुलने के बाद मोबाइल गायब पाया। उसके बाद परिजनों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हंगामा किया। लोगों ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं होने के कारण ऐसी घटना लगातार घटित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...