औरंगाबाद, जुलाई 31 -- औरंगाबाद के सदर अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए और हंगामा किया। फेसर थाना क्षेत्र के सिनुआरी गांव निवासी 60 वर्षीय जितनी देवी को तबीयत बिगड़ने पर पहले एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था समय पर नहीं हो सकी। उनका कहना है कि मरीज को बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की तलाश में उन्हें इधर-उधर दौड़ना पड़ा, जिसके कारण इलाज में देरी हुई। गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की मांग की। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की स्थिति पहले से ही गंभीर थी और चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस...