मधेपुरा, जून 25 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के जनरल कक्ष में सुबह 10 बजे से मरीजों की लंबी कतार रही। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ध करने में मशक्कत करते नजर आए। मंगलवार को ओपीडी के जनरल कक्ष में चिकित्सक मरीजों से घिरे नजर आए। ओपीडी के जनरल कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा शुगर, बीपी से पीड़ित मरीज भी इलाज कराने ओपीडी पहुंचे। डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि उमस भरी गर्मी में लोग सीजनल बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। मौसम में सर्द गर्म सर्दी, जुकाम, बुखार का कारण माना जा रहा है। लोगों को ज्यादा ठंडा पानी पीने से परहेज करना चाहिए। सुबह गुनगुना पानी का सेवन करना चाहिए। ओपीडी...