किशनगंज, सितम्बर 24 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के साथ ही संस्थागत प्रसव में कई माह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चालू वित्तीय वर्ष अप्रैल से मंगलवार खबर लिखे जाने तक 91 सिजेरियन समेत 2424 गर्भवती महिला का सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराया गया है। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 18 नॉर्मल डिलीवरी कराया गया है। वहीं चालू माह में अब तक 551 सुरक्षित प्रसव शामिल है। अप्रैल माह में 6 सिजेरियन एवं 421 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव हुआ है। मई में 20 सिजेरियन एवं 320 निर्मल डिलीवरी हुआ है, जून माह में 20 सिजेरियन एवं 363 नॉर्मल डिलीवरी हुआ है, जुलाई में 21 सिजेरियन डिलीवरी एवं 492 नॉर्मल डिलीवरी हुआ है,अगस्त माह में 21 सिजिरिया डिलीवरी एवं रिकॉर्डतोड़ 733 नॉर्मल डिलीवरी हुआ है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि अगर नियमित रूप से ...