मोतिहारी, जुलाई 12 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन को लेकर सदर अस्पताल में विशेष सुरक्षा की देख रेख में मदर चाइल्ड केयर यूनिट में सुविधा युक्त ओटी बनाया गया है। इस ओटी तक जाने के लिए अलग रोड होगा। यह रोड सीएस कार्यालय के सामने से होते हुए आईसीयू के बगल से होगा। यह रोड में पंद्रह जुलाई से अठारह जुलाई तक आम पब्लिक के लिए बंद रहेगा। मरीज को मदर चाइल्ड केयर यूनिट तक जाने के लिए पीकू वार्ड रोड से जाने आने के लिए खुला रहेगा। सुरक्षित रोड से जाने वाले का मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। इसके लिए सदर अस्पताल के निजी सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगा दी गई है। बताते हैं कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डीएस डॉक्टर एसएन सत्यार्थी और प्रबंधक कौशल दुबे ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल के सभी एनजीओ के साथ बैठक की। बैठक में डीएस ने कहा कि सा...