मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को पैथोलॉजी का सर्वर ठप हो गया। सर्वर के ठप हो जाने से जांच के लिए आये मरीजों की रिपोर्ट नहीं बन सकी। रिपोर्ट नहीं मिलने पर कई मरीज आक्रोशित भी हुए। सर्वर सुबह 9 बजे अस्पताल खुलने के साथ ही ठप हो गया। सुबह 10 बजे जो मरीज रिपोर्ट लेने पहुंचे उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल सकी। रिपोर्ट नहीं मिलने पर मरीज नाराज हो गये। हालांकि, मरीजों का सैंपल लिया गया, लेकिन रिपोर्ट नहीं बनी। सर्वर को ठीक कराने के लिए उसे बाहर भेजा गया, लेकिन दोपहर 12 बजे तक सर्वर ठीक होकर नहीं आया। सर्वर ठीक नहीं होने के कारण जांच कराने आये मरीज भी वापस लौट गये। उन्हें बताया गया कि सर्वर काम नहीं कर रहा है, इसलिए रिपोर्ट मिलने में देरी होगी। इसके बाद मरीज वापस लौट गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...