लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, हि.प्र.। सदर अस्पताल के जेनरल ओपीडी में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गया जब इलाज के लिए आया 16 वर्षीय नाबालिक अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिसे आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। डीएस डॉ राकेश कुमार एवं इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने पीड़ित का इलाज शुरू किया। इलाज के कुछ देर बाद नाबालिक के होश में आने के बाद स्थिति सामान हुई। पहचान सदर प्रखंड के मनकठा रामनगर गांव निवासी रणविजय मंडल के 16 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार के रूप में हुई। पीड़ित को कमजोरी के कारण इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...