मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में मंगलवार को दूसरे दिन भी पैथोलॉजी सेवा ठप रही। सर्वर काम नहीं करने से पैथोलॉजी में कामकाज नहीं हो सका। सोमवार की सुबह 9 बजे से डाउन हुआ पैथोलॉजी का मुख्य सर्वर 24 घंटे बाद भी ठीक नहीं हो सका। कर्मियों ने बताया कि पैथोलॉजी का सर्वर ठप रहने से मंगलवार को करीब 100 मरीजों की जांच नहीं हो सकी और 150 लोगों की जांच रिपोर्ट अटक गई है। जिनकी जांच रिपोर्ट अटकी हुई है, उन्होंने सोमवार को ही सैंपल दिया था। पैथोलॉजी सेंटर में मंगलवार की सुबह लोगों के सैंपल नहीं लिए गए। इसपर कई मरीजों ने काउंटर पर हंगामा किया। मरीजों का कहना था कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। जिनकी रिपोर्ट नहीं आई थी, वह भी आक्रोशित थे। मरीजों ने बताया कि जांच रिपोर्ट नहीं आने से डॉक्टर दवा...