भभुआ, जून 13 -- अस्पताल उपाधीक्ष ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य जांच की डीएस ने मरीजों को दी जानेवाली दवा, भोजन, नाश्ता की ली जानकारी (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीखी धूप व भीषण गर्मी के कारण इन दिनों डायरिया, उल्टी, दस्त, बुखार व दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौसमजनित बीमारी से पीड़ित करीब 200 मरीज सदर अस्पताल में रोजाना स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने आ रहे हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार को डायरिया से पीड़ित 10 मरीज भर्ती किए गए थे। शुक्रवार की दोपहर उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने इमरजेंसी में डायरिया सहित अन्य बीमारी के भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर मिलने वाली दवा, भोजन, नाश्ता आदि सुविधा की जानकारी ली। सदर अस्पताल में शुक्रवार को वार्ड 13 के 24 वर्षीय अभिषेक आनंद, परमालपुर की 50 ...