मधेपुरा, जनवरी 28 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। सदर अस्प्ताल में करीब एक साल से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप रहने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अल्ट्रासउंड की आवश्यकता पड़ने पर मरीज निजी लैब का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं। विशेष व्यवस्था के तहत गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है। प्रशिक्षित चिकित्सक की कमी अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल करने में बड़ी बाधा बतायी जा रही है। मालूम हो कि मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने के लिए सदर अस्पातल में प्रशिक्षित डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण सदर अस्पताल में करीब एक साल से अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह ठप हो गयी है। मालूम हो कि पूर्व में सिर्फ गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रसाउंड करने की व्यवस्था सदर अस्पताल में बनायी गयी थी। गर्भवती महिलाओं को छोड़ कर अन्य मरीजों को न...