सीतामढ़ी, जुलाई 31 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में पिकेट खुलते ही दलालों में हड़कंप मच गया है। बुधवार को दो पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है। जिसके बाद सदर अस्पताल में विभिन्न वार्ड में जांच किया गया। जांच शुरू होते ही दलाल इधर-उधर, भाग निकले। पुलिस ने आशा सहित मरीज के परिजन की भी जांच की। उधर, सीएस अखिलेश कुमार एसआई को दलाल पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को कहा कि पूरी सख्ती के साथ अस्पताल परिसर में जांच करे। कोई भी दोषी मिलता है उसपर सख्त कार्रवाई करें। इसका ध्यान रखा जाए कि सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। खासकर दलाल के झांसे में आकर कोई मरीज इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल से निजी क्लीनिक में बिना रेफर नहीं जाए, इसका ख्याल रखा जाए। सीएस ने कहा कि सदर अस्पत...