मोतिहारी, जुलाई 1 -- मोतिहारी। लंबे समय से सदर अस्पताल में कैंसर के मरीज का कीमोथेरेपी होने का इंतजार चल रहा था जो अब समाप्त हो गया। मुजफ्फरपुर भाभा कैंसर हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ईराम परवीन, डॉक्टर हार्तिका कश्यप और डॉक्टर आशना सिंह सहित अन्य स्टॉफ के निगरानी में मरीज को कीमोथेरेपी की गई। यह मरीज शहर के सटे गांव रूपडीह का रहने वाला है। डाक्टर हार्तिका ने बताया कि जो मरीज कैंसर के सदर अस्पताल के कैंसर वार्ड में कीमोथेरेपी के लिए आयेंगे उनकी कीमोथेरेपी की जाएगी। फिलहाल चार बेड ही सदर अस्पताल से मिला है और बेड की मांग की गई है। विदित हो कि करीब चार साल से सदर अस्पताल में भाभा कैंसर हॉस्पिटल का विंग काम कर रहा है। कैंसर के मरीज को चिन्हित करने और इलाज भी कर रहा है। कीमोथेरेपी के लिए सदर अस्पताल में वार्ड भी लिया है। इसका चालू होने का ...