मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में गुरुवार से कोरोना की आरटीपीसीआर जांच होगी। अब तक यह जांच सिर्फ मेडिकल कॉलेज में हो रही थी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीमारी के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाएगी। सीएस अजय कुमार ने कोरोना जांच शुरू करने का निर्देश जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी को दिया है। सीएस ने सदर अस्पताल में 30 बेड का कोरोना वार्ड बनने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा केविड संबधी जो भी दवाएं हैं उन्हें मांगने का निर्देश भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...