धनबाद, नवम्बर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में शुक्रवार से नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा बंद कर दी गई। अस्पताल प्रबंधन ने सभी जांच के लिए शुल्क लागू कर दिया है। यहां 79 प्रकार की जांच की सूची जारी की गई है। इसके लिए मरीजों को पांच रुपए से लेकर 200 रुपए तक भुगतान करने होंगे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह निर्णय स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने और जांच व्यवस्था को अधिक व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। अब मरीजों को किसी भी जांच से पहले अस्पताल के काउंटर पर कैश जमा कराना होगा। इसके अलावा डिजिटल पेमेंट की भी व्यवस्था की गई है। मरीज अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं। बता दें कि सदर अस्पताल में अब तक पैथोलॉजिकल जांच पूरी तरह नि:शुल्क होती थी। अब ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्...