रामगढ़, अप्रैल 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के बरामदा पर महिला का प्रसव प्रकरण लगातार गरमाता जाता जा रहा है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इसे लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से मामले की पूरी जानकारी ली। इस दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए। अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। इस जेएलकेएम केंद्रीय संगठन महामंत्री रवि कुमार महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जमीन पर बच्चों का जन्म होना अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह घटना न सिर्फ स्वास्थ्य तंत्र की लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करने वाली है। अस्पताल परिसर में व्याप्त अव्यवस्था को ...