गोपालगंज, नवम्बर 26 -- गोपालगंज। सदर अस्पताल परिसर से बुधवार को चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। इस मामले में थावे थाना क्षेत्र के इंद्रवां एबादुल्लाह गांव निवासी श्रीराम के पुत्र मिथलेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि वह अपना इलाज कराने सदर अस्पताल में आया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल परिसर में खड़ी कर दी और इलाज के लिए डॉक्टर के चेंबर में अंदर चला गया। इलाज के बाद बाहर लौटने पर उसने देखा कि उसकी बाइक गायब थी। काफी खेजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चलने पर सूचना नगर थाना को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...