रांची, जुलाई 25 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार को बाइक चोरी की घटना सामने आई है। बाइक मुरहू प्रखंड के डुडरी निवासी विद्या कुमार की थी, जो अस्पताल में फॉर्मासिस्ट की ट्रेनिंग करते हैं। विद्या कुमार ने बताया कि उन्होंने दोपहर 3:35 बजे बाइक पार्क की थी, लेकिन शाम चार बजे लौटने पर वह गायब थी। घटना की प्राथमिकी खूंटी थाना में चोर के खिलाफ दर्ज की गई है। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति को बाइक ले जाते देखा गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। इधर अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...