गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- गोपालगंज। शहर स्थित सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को एक बाइक की चोरी कर ली गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता मंडल कारा चनाने गोपालगंज में महिला कक्षपाल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आवेदन में बताया है कि अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में गुरुवार को आई थी। जहां से चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...