हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- हाजीपुर। हिंदुस्तान प्रतिनिधि सदर अस्पताल में अवस्थित दो मंजिला रैन बसेरे में बेड की कमी यहां लोगों का खलती है। कम संख्या में बेड में होने से कम समय में ही यहां पर बेड रिजर्व हो जाता है। इसकी वजह से दूर-दराज से आए लोगों को रैन बसेरे की सुविधा नहीं ले पाती है। जब बेड लोगों को नहीं मिलता है तो वे लोग होटल और गेस्ट हाउस का रुख करते हैं। इस रैन बसेरे में सभी वर्ग के लोग ठहरने के लिए आते हैं। जिनके पास पैसे हैं वे तो होटल में चले जाते हैं, लेकिन गरीब वर्ग के लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है। वे लोग मजबूरी में इधर-उधर, या फिर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रात गुजराने को मजबूर हो जाते हैं। सदर अस्पताल में बने रैन बसेरे की स्थिति बेहतर है। दो मंजिला इमारत में पुरुष के लिए अलग व्यवस्था है। वहीं बच्चों और महिलाओं को एक सा...