मधुबनी, अक्टूबर 7 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। बीते तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर की स्थित नारकीय बन गई है। चारों तरह लगे पानी के हटने के बाद कीचड़ बच गया है। कई सड़कों पर फिसलन की नौबत बन गई है। खासकर सिटी स्कैन सेंटर, डायलिसिस यूनिट, ब्लड बैंक आदि की स्थित काफी नारकीय हो चुकी है। वहीं आई वार्ड व फीजियोथेरपी सेंटर के आगे की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। मरीज और परिजनों की काफी परेशानी प्रतिदिन बढ़ रही है। खासकर बीते तीन चार दिनों में यहां की स्थित काफी दयनीय हो चुकी थी। डायलिसिस यूनिट से सीटी स्कैन सेंटर तक जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। जब सदर अस्पताल का पानी नहीं निकल रहा था तो वहीं से नालियां खोदकर पानी की निकासी की गई। अब आलम यह है कि वहां अभी भी पानी तो निकल चुका है, मगर प्रवेश द्वार पूरी तरह से की...