सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- सीतामढ़ी। नगर थाना के सदर अस्पताल गेट स्थित एक अवैध क्लिनिक के संचालक की शिकायत डीएम से की गयी। डीएम ने सीएस को जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कानिर्देश दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त अवैध क्लीनिक पर मंगलवार को छापेमारी की। जिसमें टीम के पहुंचने से पहले ही क्लिनिक से सारा सामान व दवा लेकर संचालक फरार हो गया। काफी इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं आया तो क्लिनिक को सील कर दिया गया। डुमरा पीएचसी प्रभारी डा. अक्षय कुमार ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम द्वारा जांच के लिए पहुंची थी। लेकिन जब कोई नहीं मिला तो क्लिनिक को सील कर दिया गया। ज्ञात हो कि अस्पताल के आसपास कई अवैध रूप से क्लिनिक व नर्सिंग होम संचालन हो रहा है। सदर अस्पताल में आए मरीजों को दलाल के माध्यम से झांसा में लेकर उसका उक्त अवैध क्लिनिक य...