मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल गेट स्थित प्याऊ मशीन खराब होने से शीतल पेयजल के लिए परेशानी बढ़ गयी है। नतीजतन अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज सहित राहगीर और आस पास के दर्जनों दुकानदार को शीतल पेयजल के लिए अगल बगल की दुकान सहारा बना हुआ है । मगर दुकानदार भी राहगीर को पानी देने से इनकार कर रहे हैं । बोल रहे हैं कि नाश्ता करिए या भोजन ,तब ही पानी मिलेगा। पानी सबके लिए नहीं है। दूर दूर से पानी लाना पड़ता है।सदर अस्पताल रोड में अस्पताल गेट पर नगर निगम के द्वारा प्याऊ मशीन लगा हुआ है। इस प्याऊ मशीन से शीतल पानी न सिर्फ राहगीर पीते हैं बल्कि सदर अस्पताल के आउटडोर में दिखाने आए सौ से अधिक मरीज और दर्जनों दुकानदार भी पीते हैं। मगर करीब एक महीना से यह प्याऊ मशीन खराब है। जिसके कारण रोड के दुकानदार , अस्पताल के मरीज और राहगीर की परेशानी ...