मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी झेल रहे मुंगेर सदर अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो नया विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराया गया है। दो नए विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ सदर अस्पताल में कुल 39 चिकित्सक हो जाएंगे। जिससे मरीजों के इलाज में डाक्टरों की कमी अब नहीं होगी। मुंगेर सदर अस्पताल को मिले विशेषज्ञ चिकित्सकों में शिशु रोग विशेषज्ञ डा.रामराज मीणा तथा महिला रोग विशेषज्ञ गाइनोकोलॉजिस्ट डा. संगीता त्रिपुरा शामिल है। हालांकि दोनों नए चिकित्सक ने अब तक योगदान नहीं किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दोनों चिकित्सकों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए 15 दिन के अंदर सदर अस्पताल में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुंगेर सदर अस्पताल को 3 नए चिकित्सक उपलब्ध कराया गया था। जि...