जमशेदपुर, मई 14 -- जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल, जमशेदपुर को यूसीआईएल के सीएसआर मद से पांच एंबुलेंस प्रदान की गई। इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पोटका विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू और उपाध्यक्ष पंकज उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और पहुंच आम जनमानस का मौलिक अधिकार है। इन एंबुलेंसों के माध्यम से न केवल इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों तक समय पर च...