धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। एक माह से एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) की किल्लत से परेशान डॉग बाइट मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। सदर अस्पताल में अब मरीजों को निरंतर एआरवी की सुविधा मिलेगी। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की पहल पर बुधवार को अस्पताल को 100 वाइल एआरवी उपलब्ध कराई गई। इसके बाद एआरवी खत्म होने का संकट टल गया है। इधर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी बुधवार को एआरवी की आपूर्ति होने की संभावना है। यदि वैक्सीन पहुंचती है तो गुरुवार से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी मरीजों को नि:शुल्क एआरवी मिलनी शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज में एक माह से वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। इस कारण मरीजों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा था। सदर अस्पताल पर मरीजों का भारी दबाव था। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 120 डॉग बाइट मरीज पहुंच रहे थे। इस कारण वहां ...