कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता ईश्वर आनंद समिति के सभी पदधारियों के साथ अस्पताल के समक्ष 30 अगस्त से बेमियादी धरना देंगे। इसको लेकर समिति के अध्यक्ष ने आज गुरुवार को झुमरीतिलैया के होटल सूर्या में प्रेसवार्ता आयोजित की है। सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ईश्वर आनंद ने बताया कि प्रेसवार्ता के दौरान धरना-प्रदर्शन की रणनीति का आदान प्रदान मीडिया के साथ किया जाएगा। प्रेसवार्ता में समिति के सचिव प्रकाश रजक के अलावा अन्य नेता भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...