भभुआ, दिसम्बर 5 -- फिसलन व दुर्घटना की सता रही आशंका, हमेशा बना रहता है खतरा लगातार समरसेबल पंप चलने से नल का पानी हो रहा है ओवरफ्लो (बोले भभुआ।) भभुआ, नगर संवाददाता। अस्पताल के मुख्य द्वार के ठीक सामने नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल गया है। सदर अस्पताल में प्रतिदिन जिलेभर से सैकड़ों मरीज स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने पहुंचते हैं। अस्पताल के बाहर सड़क पर पानी भर जान के चलते मरीजों व उनके परिजनों को अस्पताल आने-जाने में असुविधा हो रही है। इस समस्या से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को भी दो-चार होना पड़ रहा है। वाहनों के टायर के दबाव से लोगों के कपड़े पर गंदे पानी के छींटे पड़ रहे हैं। अस्पताल के अंदर लगे समरसेबल पंप लगातार चलते रहते हैं, जिससे अतिरिक्त पानी बाहर नाले के पास बने आउटलेट से सड़क पर बहकर आ जाता है। नाला साफ होने के बावजूद ...