लखीसराय, नवम्बर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चिकित्सक की अनुपस्थिति व मनमानी के कारण शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीज को होने वाली परेशानी से संबंधित खबर के विभिन्न समाचार पत्र में प्रकाशित होने व डीएम की नाराजगी के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग साख बचाने की तैयारी में जुट गया है। जिसके तहत गुरुवार को सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक की आपात बैठक बुलाई। सदर अस्पताल के सभागार में सीएस के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर चिंतन मंथन किया गया। जिसमें विशेष रूप से फर्स्ट शिफ्ट ओपीडी जेनरल ओपीडी में न्यूनतम दो चिकित्सक की उपस्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया। चिकित्सक की उपस्थिति बेहतर करने को लेकर की ने सभी चिकित्सक को आपस में तालम...