औरंगाबाद, जनवरी 14 -- सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल का दर्जा मिलने के बावजूद पार्किंग व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। प्रतिदिन बढ़ती मरीज संख्या और बढ़ते दोपहिया-चारपहिया वाहनों के दबाव के बावजूद निर्धारित और सुव्यवस्थित पार्किंग का अभाव है। वाहन यत्र-तत्र खड़े होने से अस्पताल परिसर में आवागमन बाधित हो रहा है और मरीज व उनके परिजन परेशान हैं। कई बार एंबुलेंस मार्ग के पास वाहन खड़े हो जाते हैं, जिन्हें हटाने के लिए सुरक्षा गार्डों को वाहन चालकों से बहस करनी पड़ती है। अस्पताल के अंदर और बाहर कहीं भी पार्किंग स्थल चिन्हित नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य द्वार के बगल में पर्याप्त जगह है, लेकिन यह अतिक्रमण की जद में है। यदि प्रशासन इसे अतिक्रमण मुक्त कर पार्किंग के लिए विकसित करे और परिसर में स्पष्ट व्यवस्था लागू करे तो मरीजों,...