देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल की जर्जर होती छत इन दिनों मरीजों और उनके परिजनों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। बारिश के दौरान अस्पताल भवन की छत से लगातार पानी का रिसाव होता है, जिससे नीचे फर्श पर पानी जमा हो जा रहा है। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि मरीजों और उनके साथ आए परिजनों के लिए गंभीर खतरा भी बन चुकी है। बारिश के दौरान छत की दरारों से नीचे रिसता हुआ पानी गलियारों के फर्श पर फैल जाता है। गीला फर्श फिसलन भरा हो जाता है, जिससे अस्पताल में हर वक्त फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। भविष्य में हो सकती है बड़ी दुर्घटना : बातचीत के दौरान इलाज कराने अस्पताल पहुंचे कुछ मरीजों ने कहा कि छत से पानी का हो रहा रिसाव न केवल फर्श को गीला कर रहा है, बल्कि लगातार नमी के कारण छत की मजबूती भी कमजोर होती जा रही है। अगर समय रहते म...