धनबाद, जून 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर स्थित पीपीपी मोड पर संचालित एगिलस लैब (पहले एसआरएल लैब) में जांच बंद है। लैब के अधिकारियों की मानें तो जेनरेटर खराब होने के कारण लैब को बिजली नहीं मिल रही है, इसलिए जांच बंद करनी पड़ी। जांच बंद होने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों को लौटाया जा रहा है। उन्हें प्राइवेट सेंटर में जांच करानी पड़ रही है, जिसमें समय और पैसा अधिक लगते हैं। बता दें कि सरकार के साथ करार के तहत धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सदर अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों के मरीजों की सरकारी दर पर एगिलस लैब में जांच होती है। एगिलस लैब की दर प्राइवेट जांचघरों की तुलना में आधे से भी कम है। गरीब मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाती है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लैब का कलेक्शन सेंटर है। वहां के मरीज वही कलेक्शन सेंटर में अ...