धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सदर अस्पताल धनबाद परिसर में प्रस्तावित स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। आने वाले समय में सदर अस्पताल में नवजातों को भर्ती लेकर विभिन्न चिकित्सा सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को यूनिसेफ की टीम ने एसएनसीयू के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। जानकारों का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा, तो सदर अस्पताल में 2200 स्क्वायर फीट में एसएनसीयू के लिए नए भवन का निर्माण हो सकता है। नए भवन के निर्माण होने तक अस्थायी रूप से सदर अस्पताल में एसएनसीयू का संचालन हो सकता है। टीम में यूनिसेफ के नंदजी दुबे समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...