दरभंगा, जुलाई 24 -- दरभंगा,। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने तीनों जिलों के सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में जल्द से जल्द सर्जरी शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मरीजों को मिले, ये सुनिश्चित करना सभी सिविल सर्जनों का दायित्व बनता है। वे बुधवार को प्रमंडलीय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के सिविल सर्जन के साथ बैठक कर रहे थे। आयुक्त ने सभी सिविल सर्जन से कार्यों के संबंध में बारी बारी से क्रियान्वित योजनाओं की फीडबैक ली। उन्होंने दरभंगा के सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल, बेनीपुर एवं बिरौल में सर्जरी के लिए निश्चेतजक प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन की संख्या के अलावा वहां तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं रेड...