मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। कड़ाके की ठंड से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है। कड़ाके की ठंड में वर्षों पुराने और पतले कम्बल से ठंड कटना मुश्किल है। सदर अस्पताल से मिले कम्बल के बाद भी ऊपर से एक और कम्बल की जरूरत है। जो मरीज घर से कम्बल लाते हैं उनकी रात तो कट जाती है । मगर जो सदर अस्पताल के कम्बल के भरोसे हैं उस मरीज को रात काटने में परेशानी है। बस करवट बदलते मरीज रात काटते हैं। बचाव के लिए अलावा भी नहीं है। सदर अस्पताल में है 162 कंबल: फिलहाल सदर अस्पताल ने 162 कंबल है। सभी वार्ड में कम्बल दिया गया है। लेकिन कंबल पतला होने से ठंड से राहत नहीं मिल रही। बताते हैं कि सदर अस्पताल के बेड के चादर से भी गंध निकलती है, क्योंकि इसे समय पर साफ नहीं किया जाता है। जिसके चलते मरीज अपना चादर भी बेड पर बिछाते हैं...