नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा, संवाददाता। सदरपुर कॉलोनी के नाले में गुरुवार की सुबह कपड़ा से लिपटा भ्रूण मिला। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया कि गया भ्रूण करीब चार महीने के आसपास का था। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों ने अंदेशा जताया कि भ्रूण नाले में कहीं से बहकर आ गया होगा। हालांकि, पुलिस यहां लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भ्रूण को फेंकने वाले के बारे में पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...