मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 23 -- मुजफ्फरपुर, मुकेश कुमार 'अमन। 17वीं के बाद अब 18वीं विधानसभा के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है। वोट के लिए प्रत्याशी गांव-गांव की खाक छान रहे हैं, ताकि जीतकर सदन (विधानसभा) में पहुंच सकें। 17वीं विधानसभा में कई माननीय ने सदन में जनता के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की तो कई इससे बचते रहे हैं। सदन में ग्रामीण कार्य, शिक्षा व स्वास्थ्य पर तो काफी सवाल पूछे गए, मगर रोजी-रोजगार व पलायन का मुद्दा ज्यादातर के एजेंडे से गायब रहा। एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की ओर से जारी बिहार विधानसभा में विधायकों के प्रदर्शन व कार्य विश्लेषण (2020- 2025) में इन बातों का खुलासा हुआ है। मुजफ्फरपुर जिले के तीन विधायकों ने अपने पूरे कार्यकाल में दो से पांच प्रश्न ही पूछ सके। प्रश्न पूछने वाले राज्य के शीर्ष पांच में उत्तर बिहार ...