प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज। 16 मई को मिनी सदन की बैठक में शहर के विकास का ब्योरा रखा जाएगा। पार्षदों को बताया जाएगा कि दो साल में शहर में कितने काम कराए गए। दो साल में कराए गए विकास कार्यों पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद महापौर ने बताया कि 26 मई को मिनी सदन के वर्तमान कार्यकाल पूरा हो रहा है। बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि दो साल में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं। सभी कामों की सूची तैयार हो रही है। इनके अलावा शहर के तीन वार्डों को हेरिटेज वार्ड बनाने, भारती भवन लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार, कनिहार में हरित क्षेत्र विकसित करने की योजना भी मिनी सदन में पेश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...