हल्द्वानी, अगस्त 19 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को गैरसैंण में आयोजित मानसून सत्र में भीमताल विधानसभा में स्वास्थ्य और सड़कों का मामला उठाया। जानकारी देते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव है। स्थानीय ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर अपना इलाज कराने हल्द्वानी या नैनीताल जाना पड़ता है। जिसके चलते ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने की मांग की। साथ ही भीमताल विधानसभा के अंतर्गत लंबित मोटर मार्गों के निर्माण, डामरीकरण, आपदा में क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का सुधारीकरण करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...