मोतिहारी, नवम्बर 5 -- मोतिहारी। ज्ञानबाबू चौक अवस्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में गुरुनानक देव का पांच सौ छप्पनवां जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक भक्तिभाव भरे वातावरण में बुधवार को मनाया गया। महोत्सव को लेकर सहज पाठ की समाप्ति के बाद पटना साहिब स्थित तख्त हरमंदिर से पधारे सरदार कविन्द्र सिंह के रागी जत्थे ने बोले सौ निहाल, सतश्री अकाल, सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया, गुरुनानक शाह फकीर, हिन्दुओं का गुरु, मुसलमानों का पीर, सुणी पुकार दातार प्रभु, गुरुनानक जग माहि पठायो, मनरे नाम भगति चित्त लाइये.सहित अनेक गुरुवाणी कीर्त्तन कर आसपास के वातावरण को पूरा भक्तिमय बना दिया था। वहीं गुरुवाणी के क्रम में अध्यक्ष सतपाल सिंह छाबड़ा ने भी संबोधित किया। गुरुवाणी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है और अत्याचार बढ़ने...