दरभंगा, दिसम्बर 10 -- बेनीपुर। सत्संग मानव जीवन को सफल बनाता है तथा सद्मार्ग पर ले जाता है। भरत चौक के निकट आयोजित श्रीराम चरित मानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ में साघ्वी सुनीता भारती मंगलवार को उक्त बातें कहीं। मानव को मंगल कामना के लिए विभिन्न तीर्थ-मंदिर में घूमने से अच्छा है, कि वह सत्संग से जुड़कर अपने जीवन को सद्गति की ओर ले जा सकते हैं। संत जब मानव के जीवन में वह फल प्रदान करने आता है तो उसे ग्रहण करना चाहिए। स्वामी कपिल देवानंद ने कहा सत्संग हमारे जीवन का हर मेल उतार देता है। सत्संग का प्रभाव हमारे जीवन में काफी पड़ता है, जिससे बदलाव भी देखने को मिलता है। अत्याचारी तत्काल सदाचारी बन जाता है। बुरा प्रवृत्ति भी बदल जाती है। इस दौरान फूलबाबू झा, मुनेंद्र यादव, रामबाबू शर्मा, केभी यादव, महेश सहनी, ऋषिकेश पासवान, राजेश यादव, सत्येंद्र सिंह, उ...