आगरा, नवम्बर 26 -- पार्श्वनार्थ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी स्थित सत्संग भवन में महिला सत्संग मंडल की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों गुरु की महिमा, उपदेश और उनके दिव्य जीवन-संदेश को मन में उतारते हुए गहन भक्ति-भाव से सहभागी बने। सत्संग के दौरान गुरु महिमा के भजन गूंजे। जिनसे पूरे वातावरण में अध्यात्मिक आनंद और गुरु-कृपा का अद्भुत रस व्याप्त हो गया। सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में कहा कि गुरु के बिना जीवन अंधेरा है, गुरु ही पथ-प्रदर्शक, प्रकाश और परम आधार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...